कमलनाथ सरकार गिरने के बढ़े संकेत, यह निर्दलीय विधायक कर सकता है 'नमस्ते'

मध्य प्रदेश में सरकार के गिरने की अटकलें सही होती नजर आ रही हैं. दरअसल कांग्रेस को सरकार बनाने में समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक शेरा भैया ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कमलनाथ सरकार गिरने के बढ़े संकेत, यह निर्दलीय विधायक कर सकता है 'नमस्ते'

कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में सरकार के गिरने की अटकलें सही होती नजर आ रही हैं. दरअसल कांग्रेस को सरकार बनाने में समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक शेरा भैया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह जनता के साथ हैं और जनता जैसा कहेगी वह वैसा करेंगे. उन्होंने टिकट वितरण से लेकर मंत्रिमंडल के विस्तार पर कई सवाल भी खड़े किए हैं.

Advertisment

शेरा भैया ने कहा है कि खंडवा से वह अपनी पत्नी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने अरुण यादव को टिकट देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली ,जबकि अरुण यादव का क्षेत्र से कोई भी लगाव नहीं है. वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह के टिकट मिलने पर भी धावा बोला और कहा कि दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से प्रत्याशी बनाना चाहिए था लेकिन भोपाल से टिकट देकर गलत फैसला लिया गया.

इसके अलावा उन्होंने अपनी पीड़ा भी न्यूज़ स्टेट पर बयां की, और कहा की जनता ने कांग्रेस के कई नेताओं को नमस्ते कर दिया है ,और अगर उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता कहेगी तो वह भी कांग्रेस पार्टी को नमस्ते कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

congress BJP Kamalnath Government fall madhya-pradesh-news Kamalnath Government congress-news Kamalnath News Shera bhaiya
      
Advertisment