मैक्सवेल-स्टोइनिस के संन्यास के बावजूद वनडे में वापसी को तैयार नहीं टिम डेविड
नोएडा : अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम, कार्यशील 10 हजार इकाइयों के लिए विशेष कैंप
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने बदल दिया भारतीय टेलीविजन का चेहरा: करण जौहर
मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'
नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन
'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल
MS Dhoni ने ऐसे सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केक के डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान, वीडियो वायरल
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, 'देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान'
भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन

इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने वाली है कांग्रेस, ये हैं संकेत

कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन शहरों को दो-दो नगर निगमों में बांटने की योजना बना रही है. सरकार भोपाल, इंदौर और जबलपुर को दो-दो नगर निगम (Municipal Corporation) में बांट सकती है.

कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन शहरों को दो-दो नगर निगमों में बांटने की योजना बना रही है. सरकार भोपाल, इंदौर और जबलपुर को दो-दो नगर निगम (Municipal Corporation) में बांट सकती है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने वाली है कांग्रेस, ये हैं संकेत

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : News State)

कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन शहरों को दो-दो नगर निगमों में बांटने की योजना बना रही है. सरकार भोपाल, इंदौर और जबलपुर को दो-दो नगर निगम (Municipal Corporation) में बांट सकती है. राज्य के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है. जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- निगम की जमीनों पर खुलेंगे शराब के ठेके, 3600 दुकानों को मिलेगी जगह

हालांकि जयवर्धन सिंह के इस ट्वीट पर इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ ने नगर निगम को बांटने का विरोध किया. मालिनी गौड़ ने कहा कि इंदौर शहर को दो हिस्सों में बांटने की आवश्यक्ता नहीं है. नगर निगम कितना बेहतर काम कर रहा है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन बार से नगर निगम भारत का सबसे स्वच्छ शहर रहा है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में 'आसमान से गिरा, रिक्शे पर अटका बच्चा', देखें VIDEO

नगर निगम नागरिक सुविधाएं देने में कहीं भी पीछे नहीं है. ऐसे में शहर को दो हिस्सों में बांटना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कांग्रेस नेता विवेक तन्खा को सलाह दी कि वह जबलपुर पर ही ध्यान दें.

क्यों नगर निगम बांटना चाहती है कांग्रेस

मध्य प्रदेश में किल 16 नगर-निगम हैं. उन सभी पर 16 मेयर BJP के हैं. ऐसे में कमलनाथ सरकार नगर निगमों पर अपने महापौर बनाना चाहती है. इसके लिए पहले ही एक अध्यादेश जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक अब मेयर सीधे जनता नहीं चुनेगी. बल्कि अब पार्षदों के द्वारा मेयर का चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें- झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग, कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर

भोपाल को दो हिस्सों में बांटने के बाद अब प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर और संस्कारधानी जबलपुर को भी बांटने का प्लान बना रही है. कांग्रेस यहां के नगर निगमों से बीजेपी को हटाना चाहती है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से इस पर सहमति भी जता दी है. कई सालों से बीजेपी नगर निगम पर काबिज है. सीधे तौर पर नगर निगम को दो हिस्सों में बांट कर कांग्रेस बीजेपी वहां से हटाना चाहती है.

विवेक तन्खा ने किया था ट्वीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद विवेक तन्खा ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने मांग की थी कि यह समय की डिमांड है. जबलपुर कॉर्परेशन 1956 के क़ानून तहत स्थापित हुआ था. तब जबलपुर की जनसंख्या २ लाख होगी. अब 15 लाख होगी. आज लगभग 70 वॉर्ड्ज़ हैं.

अगर 2 कॉर्परेशन स्थापित होंगे तो वार्ड संख्या दुगनी हो जायेगी. 2 मेअर भी मिलेंगे. कल में विधिसम्मत अभ्यवेदन जयवर्धन सिंह को करूंगा. इसके जवाब में नगर विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि माननीय विवेक तन्खा जी के विचार उचित है. शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है. जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

Source : योगेंद्र मिश्रा

hindi news Indore News Indore cm kamalnath
      
Advertisment