कमलनाथ सरकार तबादलों से ध्यान हटाकर कानून की चिंता करे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अपराध में हुए इजाफे पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अपराध में हुए इजाफे पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कमलनाथ सरकार तबादलों से ध्यान हटाकर कानून की चिंता करे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अपराध में हुए इजाफे पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार रात बयान जारी कर कहा कि राज्य की सरकार तबादलों में व्यस्त है. सरकार तबादला उद्योग से ध्यान हटाकर प्रदेश की कानून की चिता करें, क्योंकि पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश में हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और अपरहण की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है।

Advertisment

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने अपने शासनकाल की डकैत समस्या और उसके खात्मे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया और कहा, मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब मैंने कहा था मध्यप्रदेश में या तो शिवराज रहेगा या तो फिर डाकू. चौहान ने अपने इस ट्वीट के जरिए राज्य सरकार से अपेक्षा की है कि सरकार अपराध पर काबू पाने की इच्छा शक्ति से काम करे. उल्लेखनीय है कि राज्य के सतना में तेल कारोबारी के दो बेटों के अपहरण के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

Source : IANS

BJP madhya-pradesh law-and-order Kamalnath Government state president Rakesh Singh Former CM Shivraj Singh
      
Advertisment