पीएम मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी- मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
पीएम मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी- मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है

मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी- मुंह चलाने और देश चलाने में अंतर होता है( Photo Credit : ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कभी बेरोजगारी पर बात नहीं करते, कभी किसानों की बात नहीं करते. कमलनाथ (Kamal Nath) से पीएम मोदी से कहा कि मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है. मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को सागर (Sagar) जिले में पहुंचे थे. यहां नागरिक संशोधन कानून के मुद्दे पर उन्होंने यह बातें कहीं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः देश का पहला मूक-बधिर सरपंच बन लोकतंत्र में इतिहास रचने की ओर लालू

कमलनाथ ने कहा, 'मोदी जी आज ध्यान मोड़ने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे. पर नौजवानों, किसानों की बात नहीं करेंगे. ये कलाकारी आज देश पहचान रहा है, मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है.' उन्होंने कहा, 'नागरिक संशोधन कानून लाने की क्या जरूरत आ गई. क्या कोई वार (युद्ध) होने वाला था. क्या कोई रिफ्यूजी आ रहे थे. उनकी इस कलाकारी को देश खूब समझता है.' उन्होंने कहा कि शिवराज जी 15 महीनों में आलोचना करते हैं. 15 सालों की अपेक्षा हमें 15 महीने भी नहीं हुए हैं. कमलनाथ ने कहा, 'बिना काम के, बिना दाम के बीजेपी से 15 साल बाद मिला ऐसा प्रदेश- किसान को दाम नहीं, नौजवानों को काम नहीं.'

कमलनाथ के बयान पर भड़की बीजेपी

कमलनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में सरकार चल नहीं रही, देश को वो ज्ञान बांटते फिर रहे हैं. राज्य में जो सरकार है वो वादाखिलाफी सरकार है, इतने वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा करने की स्थिति में नहीं हैं. उसके बाद ज्ञान बांट रहे हैं कि देश में उनसे ज्यादा कोई महान नहीं.'

यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता रघुराज सिंह के बिगड़े बोल- बुर्के पर लगे बैन, दैत्यों के वंशज पहनते हैं बुर्का

इसके अलावा मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी प्रदेश को देखो वो ज्यादा जरूरी है. प्रधानमंत्री जी ने जो वादे घोषणा पत्र में किए थे, वे उन्होंने सिर्फ 6 माह में ही पूरे कर दिए हैं. तीन तलाक, अयोध्या स्थित राममंदिर, कश्मीर से धारा 370 हटाना, नागरिकता संशोधन बिल, हर गरीब को मकान, हर घर में गैस, किसानों को सम्मान निधि के साथ ही और भी न जाने कितने वादे उन्होंने पूरे कर दिए हैं, लेकिन प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब तक अपना एक भी वचन पूरा नहीं कर पाई है.' नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश को संभाल नहीं पा रहे हैं और केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोस रहे हैं. भार्गव बोले कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मुंह चलाने के बजाय, प्रदेश पर ध्यान दें तो उनके और प्रदेश दोनों के हित में होगा.

Source : News Nation Bureau

Sagar District PM Narendra Modi Kamalnath madhya-pradesh
      
Advertisment