कमलनाथ बोले बिना स्वास्थ्य और गृहमंत्री के चल रही शिवराज सरकार

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी 40 दिन बाद लॉकडाउन घोषित किया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी देरी से कदम उठाए गए.

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी 40 दिन बाद लॉकडाउन घोषित किया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी देरी से कदम उठाए गए.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Kamalnath-Shivraj

कमलनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की ताजपोशी के बाद अभी तक मंत्रिमंडल ने शपथ नहीं ली है. शिवराज अकेले ही मध्यप्रदेश में सरकार चला रहे हैं. अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र एक राज्य है जहां बिना स्वास्थ्य और गृह मंत्री के ही सरकार चल रही है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी 40 दिन बाद लॉकडाउन घोषित किया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी देरी से कदम उठाए गए.

Advertisment

कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हर राज्य में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री इस काम में लगे हैं लेकिन मध्यप्रदेश बिना स्वास्थ्य मंत्री के ही चल रहा है. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए बेहतर योजना नहीं बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि आनन फानन में मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली. अगर ऐसे समय में पूरा मंत्रिमंडल होता तो लोगों की बेहतर सेवा की जा सकती थी. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी लॉकडाउन लागू करने में देरी की गई. 

Source : News State

madhya-pradesh corona-virus shivraj singh Kamalnath
Advertisment