/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/08/kamal-nath-shivraj-chauhan-16.jpg)
कमलनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की ताजपोशी के बाद अभी तक मंत्रिमंडल ने शपथ नहीं ली है. शिवराज अकेले ही मध्यप्रदेश में सरकार चला रहे हैं. अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र एक राज्य है जहां बिना स्वास्थ्य और गृह मंत्री के ही सरकार चल रही है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी 40 दिन बाद लॉकडाउन घोषित किया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी देरी से कदम उठाए गए.
Madhya Pradesh is the only State where there is no minister for home & health. Lockdown was imposed 40 days after Rahul Gandhi expressed concerns over #COVID19. The Centre's engagement in toppling MP govt led to delay in taking steps to tackle COVID-19: Congress leader Kamal Nath pic.twitter.com/XDqwoOlBUb
— ANI (@ANI) April 12, 2020
कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हर राज्य में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री इस काम में लगे हैं लेकिन मध्यप्रदेश बिना स्वास्थ्य मंत्री के ही चल रहा है. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए बेहतर योजना नहीं बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि आनन फानन में मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली. अगर ऐसे समय में पूरा मंत्रिमंडल होता तो लोगों की बेहतर सेवा की जा सकती थी. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के चेताने के बाद भी लॉकडाउन लागू करने में देरी की गई.
Source : News State