/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/16/shivraj-singh-2-75.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
विधानसभा अध्यक्ष एन.पी प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शरद कौल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. कौल ने 6 मार्च को अपनी सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था. विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "शरद ने 6 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, तमाम प्रक्रियाओं के बाद कौल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है."
यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी के शक में पिता ने दोनों बेटियों को गोली मार उतारा मौत के घाट
भाजपा विधायक शरद कौल का इस्तीफा मंजूर हो जाने के बाद विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 106 हो गई है. गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष पूर्व में ही इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के बागी 22 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर चुके हैं और अब भाजपा के विधायक शरद कौल का इस्तीफा मंजूर किया गया है. इस तरह अब तक विधानसभा के 23 सदस्यों का इस्तीफा मंजूर हो चुके हैं.
Source : News State