Advertisment

Kamal Nath: क्या BJP में शामिल हो रहे कमलनाथ? दिग्विजय ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
digvijay singh

digvijay singh( Photo Credit : File Pic)

Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं. माना जा रहा है कि कमलनाथ किसी भी समय बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ भगवा पार्टी का दाम थाम लेंगे. इससे पहले कमलनाथ ने कल यानी शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. यही नहीं कमलनाथ अपने सारे कार्यक्रम रद्द करके अचानक राजधानी दिल्ली पहुंच गए थे, जिसके बाद से अटकले लगाई जा रही हैं कि वह किसी भी समय बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. इस बीच उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर राजनेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहा है.

Advertisment

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उनपर भी है लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है... वे और कैसे इसका खंडन करेंगे न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मीडिया से बात कर रहे दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कमलनाथ से लगातार चर्चा हो रही है, कांग्रेस नेतृत्व की लगातार उनसे चर्चा हो रही है. उनके जैसा व्यक्ति जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की, जिन्हें हम सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, वे कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं. उन्हें कौनसा पद नहीं मिला? केंद्र में मंत्रिमंडल, AICC में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री. उन्हें सभी पद मिले हैं. मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे.

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें उस समय तेज हो गई थीं, जब उनके बेटे नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेस को हटा दिया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नकुलनाथ ने अपने प्रोफाइल में केवल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से ही सांसद लिखा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रह चुके हैं. उनकी जगह अ ब उनका बेटा नकुलनाथ इस सीट से सांसद है

Source : News Nation Bureau

Congress Leader Digvijay Singh Digvijay Singh News Digvijay Singh Kamal Nath News former CM Kamal Nath Kamal Nath joining BJP
Advertisment
Advertisment