कमलनाथ सरकार ने शिक्षकों को कहा हैप्पी दिवाली, दिया ये बड़ा गिफ्ट

मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षकों को कमलनाथ सरकार पर एक बड़ा तोहफा दिया है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के एक लाख 78 हजार शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान देने का फैसला किया है.

मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षकों को कमलनाथ सरकार पर एक बड़ा तोहफा दिया है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के एक लाख 78 हजार शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान देने का फैसला किया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कमलनाथ सरकार ने शिक्षकों को कहा हैप्पी दिवाली, दिया ये बड़ा गिफ्ट

कमलनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षकों को कमलनाथ सरकार पर एक बड़ा तोहफा दिया है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के एक लाख 78 हजार शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान देने का फैसला किया है. शनिवार को राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इस बात की घोषणा की है. डॉ चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षकों के लिए अक्टूबर महीने से ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का आदेश दिया गया है. नवंबर में इन शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीपली लाइव के रियल हीरो कुंजीलाल का निधन, 15 साल पहले की थी अपनी मौत की भविष्यवाणी

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक लंबे समय से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग कर रहे थे. प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद से ही ये शिक्षक नया वेतनमान लागू करने की मांग उठा रहे थे. शिक्षकों की इस मांग को कमलनाथ सरकार ने अब मान लिया है.

यह भी पढ़ें- धीमे सर्वर के कारण खाते में नहीं पहुंची 1.30 लाख कर्मचारियों की सैलरी

सरकार ने दीपावली के त्योहार के मौके पर निर्णय लिया है कि दिवाली के त्योहार से मात्र एक दिन पहले स्कूली शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया. स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि E-KYC की प्रकिरिया के बाद यह आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- आयकर विभाग के अधिकारी बनकर डाली रेड, ऐसे हुआ खुलासा

17 अक्टूबर को सभी शिक्षकों को E-KYC देने का आदेश जारी किया गया था. ताकि सातवें वेतन आयोग की सभी प्रक्रिया पूरी की जा सके. इस आदेश के 7 से 8 दिन बीतने के बाद ही नया वेतनमान देने का आदेश जारी होगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news hindi news Madhya Pradesh News Update
Advertisment