मुस्लिम धर्मगुरुओं को कमलनाथ सरकार ने दिया तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

जहां एक ओर कांग्रेस सरकार ने इसे घोषणापत्र का एक वादा पूरा होना बताया है, तो वहीं बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है.

जहां एक ओर कांग्रेस सरकार ने इसे घोषणापत्र का एक वादा पूरा होना बताया है, तो वहीं बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
masjid

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में मु्ख्यमंत्री कमलनाथ ने अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश की मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन के मानदेय को बढ़ाया जाएगा. जहां एक ओर कांग्रेस सरकार ने इसे घोषणापत्र का एक वादा पूरा होना बताया है, तो वहीं बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है.

Advertisment

कमलनाथ सरकार के ऐलान के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश की मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन को बढ़ा हुआ मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा. अब इस प्रस्ताव के तहत इमाम के मानदेय को 2200 से बढ़ाकर 5000 रुपये महीना और मुअज्जिनों के मानदेय को 1900 से बढा़कर 4500 रुपये महीना किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही लिखित आदेश जारी किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- मृत महिला का डॉक्टरों ने किया इलाज, नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हो गई थी मौत

आपको बता दें कि इससे पहले कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश के मठ और मंदिरों के पुजारियों के मानदेय को भी बढ़ा चुके हैं. इमाम और मोअज्जिनों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी भी तभी से शुरू हो गई थी. हालांकि सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है.

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले इमामों का मानदेय बढ़ाना मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है. जिस कांग्रेस सरकार के पास तीर्थदर्शन योजना के लिए पैसे नहीं हैं, वो सरकार निकाय चुनाव को देखते हुए धर्म विशेष का वोट हासिल करने के लिए ये सब कर रही है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल निकाय चुनाव होने हैं जिसके चलते बीजेपी को डर है कि कांग्रेस इमामों के मानदेय को बढ़ाकर इसका सियासी फायदा उठा सकती है.

Source : News State

bhopal
      
Advertisment