अगस्त क्रांति दिवस पर कमलनाथ ने दिया नारा 'मिलावटखोरों मध्य प्रदेश छोड़ो'

ज्ञात हो कि राज्य में सिंथेटिक दूध और उसके उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ राज्य में अभियान जारी है.

ज्ञात हो कि राज्य में सिंथेटिक दूध और उसके उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ राज्य में अभियान जारी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
अगस्त क्रांति दिवस पर कमलनाथ ने दिया नारा 'मिलावटखोरों मध्य प्रदेश छोड़ो'

मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह (अगस्त क्रांति दिवस) पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मिलावटखोरों के खिलाफ नारा दिया है -'मिलावटखोरों मध्य प्रदेश छोड़ो'. कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'आज के दिन 9 अगस्त, 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में भारत की आजादी के लिए, ब्रिटिश शासन की समाप्ति के लिए, भारत छोड़ो आंदोलन पूरे देश में प्रारंभ किया गया था. आजादी प्राप्त करने में इस जनआंदोलन ने अहम भूमिका निभाई. इस यादगार दिन को भुलाया नहीं जा सकता है.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के बड़े नेता सुरेश पचौरी ने किया Article 370 को हटाने का समर्थन

उन्होंने आगे कहा, 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की आज वर्षगांठ है. आज देखने में आ रहा है कि थोड़े से स्वार्थ व मुनाफे के लिए किस प्रकार मिलावटखोर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जहर बेचकर उन्हें मौत के आगोश में धकेल रहे हैं. आज वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर मिलावटमुक्त प्रदेश का संकल्प लें और नारा दें, 'बहुत हो गया अब मिलावटखोरों प्रदेश छोड़ो'.'

यह भी पढ़ें- पत्थर फिंकवाने वालों ने किया कश्मीरियों का अपमान, गुलाम नबी आजाद को बीजेपी का तीखा जवाब

ज्ञात हो कि राज्य में सिंथेटिक दूध और उसके उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ राज्य में अभियान जारी है. मिलावटखोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. वही मिलावटखोरों की सूचना देने वाले को इनाम का प्रावधान किया गया है.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Kamal Nath august kranti diwas
      
Advertisment