/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/02/kamalnathmp-95-5-21.jpg)
कमलनाथ (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) को लेकर सियासी दलों का प्रचार प्रसार जोरों पर है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से प्रचार पर जोर दे रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दूसरे जिलों में जाकर प्रचार करने की संभावनाओं के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में देश इकाई के महामंत्री राजीव सिंह ने एक पत्र जारी किया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा और कल छत्तीसगढ़ दौरे पर
कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश इकाई के महामंत्री राजीव सिंह ने सोमवार को एक पत्र जारी कर कहा कि पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला-ब्लॉक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिले में रहकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : लोकसभा चुनाव से पहले बड़वानी में हथियारों का जखीरा बरामद
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा है कि पार्टी की प्रदेश इकाई की बगैर अनुमति के कोई भी पदाधिकारी अपने जिले से बाहर जाकर पार्टी का काम नहीं करे, जो भी पदाधिकारी इन निर्देशों का उल्लंघन करेगा, अर्थात जिले से बाहर जाकर प्रचार करेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह वीडियो देखें- 19 का रण: मध्य प्रदेश में बदलता रहता है वोटरों का विजाज, इस बार कौन मारेगा बाजी
Source : IANS