केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने यहां बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' निकाली. कमलनाथ ने इस मौके पर भाजपा पर हमला किया और कहा कि सीएए और एनआरसी हमारी जोड़ने वाली संस्कृति के खिलाफ है. कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, रंगमहल चौराहे से मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' प्रारंभ होकर मिंटो हाल तक गांधी प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई. इस यात्रा में अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस मौके पर अधिकांश लोगों के सिर पर गांधी टोपी थी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मौके पर कहा, "दुनिया में हमारी पहचान जोड़ने वाली संस्कृति के रूप में है. हम दिल जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं, हर समाज को जोड़ते हैं, हर धर्म को जोड़कर रखते हैं. यही भारत की संस्कृति है और यही कांग्रेस की संस्कृति है. यही संस्कृति हमारा मूल्य था, इसी के आधार पर डॉ. आंबेडकर ने देश को संविधान दिया. जो सीएए और एनआरसी जो कानून लाया जा रहा है, वह हमारे संविधान पर हमला करता है."
यह भी पढ़ें- स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के घर चस्पा होंगे नोटिस
अपने राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, "40 साल संसद में रहा हूं, मगर इस तरह का कानून जो संविधान पर हमला करता है, अपने संसदीय जीवन में नहीं देखा."
रंगमहल से मिंटो पार्क तक की लगभग एक किलोमीटर की दूरी के दौरान सड़क पर तिरंगे और गांधी टोपी धारण किए लोग ही नजर आ रहे थे. इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे थे. लोगों के हाथों में तख्तियां भी थीं, जिन पर लिखा था 'नो सीएए'.
Source : News State