Advertisment

पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव आयोग के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या है वजह

कमल नाथ के इस आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर बीजेपी लगातार चुनाव आयोग से शिकायत कर रही थी. इस बीच निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ के इस बयान को आधार पर बनाकर उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
kamalnath 2510

कमल नाथ ( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने चुनाव आयोग के आदेश को नोटिस देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कमल नाथ ने चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे हैं. इसके पहले मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था. मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर यानी मंगलवार को उपचुनाव होगा. अब कमलनाथ मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनावों के दौरान कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई भी प्रचार नहीं कर पाएंगे. 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश उपचुनाव में पिछले दिनों कमलनाथ लगातार चुनावी जनसभाओं में मंच से आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे थे, जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने कमल नाथ पर ये कार्रवाई की है. कमल नाथ की इस आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव आयोग से शिकायत कर रही थी. इस बीच निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ के इस बयान को आधार पर बनाकर उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था.  

शिवराज ने सोनिया गांधी को लिखा था पत्र
इसके पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिख चुके थे और कमल नाथ पर कार्रवाई की भी मांग भी की थी. पिछले दिनों, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के 'आइटम' वाली टिप्पणी पर असहमति जताते हुए कहा था कि उन्हें इस तरह की भाषा पसंद नहीं है.

कमलनाथ ने ऐसे किया था बचाव
कमलनाथ ने अपने ‘आइटम' शब्द का बचाव करते हुए कहा, ‘मैं इतने साल लोकसभा में रहा. लोकसभा की शीट पर, एजेंडे में लिखा रहता है, आइटम नं 1, 2... मेरे दिमाग में वो रहा. मैंने किसी के प्रति दुर्भावना से या किसी को अपमानित करने के लिये नहीं बोला था. क्योंकि ये आइटम शब्द से मैं बहुत परिचित रहा हूं, लोकसभा और विधानसभा में और मैने ये कहा कि अगर कोई अपमानित महसूस करता है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'

Source : News Nation Bureau

Supreme Court election-commission-of-india चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट Congress leader Kamal Nath Kamal Nath Ex CM of MP Kamal Nath मध्य प्रदेश उपचुनाव Star Campaigner status स्टार प्रचारक का दर्जा
Advertisment
Advertisment
Advertisment