/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/kailash-vijayvargiya-57.jpg)
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपार सफलता दिलवाई है. ऐसे में बंगाल ही नहीं मध्य प्रदेश में उनका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर की विधानसभा-3 में पोस्टर लगे नजर आए हैं. इस बार उन्हें टाइगर की जगह जादूगर की संज्ञा दी गई.
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा के बाद अब बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को बताया राष्ट्रभक्त
पोस्टरों में बताया गया कि किस तरह कैलाश विजयवर्गी ने पश्चिम बंगाल में जादू चलाया और ममता की सत्ता को हिला कर रख दिया. यही नहीं पोस्टर में कैलाश विजयवर्गी को राष्ट्रवाद और ऊर्जा का धनी बताया. साथ ही पोस्टर में कैलाश विजयवर्गी को राजनीति का चाणक्य भी बताया.
कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों का कहना है कि वो चाणक्य हैं और जादूगर भी हैं. बंगाल में जो चला है वो इन्ही का जादू है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी ने उन पर भरोसा किया और कैलाश विजयर्गीय में चुनाव जीतने की क्षमता है. पहले भी एक राज्य जीता और इसी भरोसे पर कैलाश विजयर्गीय को बंगाल भेजा गया.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन शुरू, सड़कों पर फेंकी गईं दूध और सब्जियां
इससे पहले पोस्टरों में कैलाश विजयर्गीय को मध्य प्रदेश का टाइगर बताया गया था. चुनाव नतीजों के दिन इंदौर में विजयर्गीय पोस्टर लग गए. उनमें लिखा था- कैलाश विजयवर्गीय टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश.पोस्टर लगते ही सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं.
यह वीडियो देखें-
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us