Advertisment

मंदसौर में किसानों की मौत पर सिंधिया ने कहा, खून से रंगे हैं शिवराज सरकार के हाथ

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के हाथ खून से रंगे हुए हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मंदसौर में किसानों की मौत पर सिंधिया ने कहा, खून से रंगे हैं शिवराज सरकार के हाथ

मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य (फोटो-PTI)

Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के हाथ खून से रंगे हुए हैं। ज्योतिरादित्य के सत्याग्रह मंच पर एक कार्यकर्ता ने शिवराज की नकल उतारी।

टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में बुधवार से शुरू हुए कांग्रेस के 72 घंटे के सत्याग्रह के दूसरे दिन गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य ने कहा, 'मंदसौर में किसानों पर सरकार ने पुलिस से गोली चलवाई और छह किसानों की मौत हो गई, इस सरकार के हाथ खून से रंगे हुए हैं, मुख्यमंत्री चौहान को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए। इस सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। शिवराज सिर्फ वादे ही करते हैं और किसान, बुजुर्ग, महिलाओं पर लाठियां बरसाने में भी नहीं हिचकते।

और पढ़ें: गोलीबारी के बाद से कई किसान लापता, शिवराज ने पीड़ितों से की मुलाकात

एक सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता।

वहीं सत्याग्रह के मंच पर एक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज की मिमिक्री की, उन्हीं के अंदाज में भाषण देते हुए नकल उतारी और वहां मौजूद लोगों को खूब हंसाया।

Source : IANS

Shivraj Singh Chouhan government Jyotiraditya Scindia Mandsaur
Advertisment
Advertisment
Advertisment