मप्र के मंत्री ने सीएम कमलनाथ को बताया 'सूबे का इकलौता शेर'

सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र हैं. सूबे की कांग्रेस सरकार के 33 वर्षीय कैबिनेट मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और हिन्दुओं को लेकर दिया ये विवादित बयान

मप्र के सीएम कमलनाथ( Photo Credit : File Photo)

मध्यप्रदेश के नगर विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार के एक विधेयक पर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के दो विधायकों का समर्थन हासिल कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि वह "सूबे के इकलौते शेर" हैं. सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र हैं. सूबे की कांग्रेस सरकार के 33 वर्षीय कैबिनेट मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "बीजेपी के दो विधायक-नारायण त्रिपाठी और शरद कोल अपनी पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस के साथ इसलिये आये, क्योंकि उन्हें कमलनाथ के नेतृत्व में पूरा भरोसा है. वह मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर हमारे पास आये हैं."

Advertisment

अपने दो विधायकों के अप्रत्याशित तौर पर पाला बदलने से तिलमिलायी भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्र ने एक हालिया बयान में कहा है कि "खेल कांग्रेस ने शुरू किया है. लेकिन इसे खत्म भाजपा करेगी."

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री नरोत्तम दास पर भी ई-टेंडरिंग घोटाले में हो सकती है कार्रवाई, पीसी शर्मा ने दिए संकेत

इस बयान पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा, "भाजपा के लोग चाहें, तो सपने देखते रहें, लेकिन कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि पूरे मध्यप्रदेश में वही एकमात्र शेर हैं." बीजेपी के दो विधायकों के टूटने के बाद सूबे में तेज हुई सियासी सरगर्मियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "(बीजेपी के दो विधायकों का समर्थन हासिल कर) हमने हाल ही में बहुत कुछ साबित किया है . आगे क्या होगा, इस पर मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा."

गौरतलब है कि प्रदेश विधानसभा में बुधवार शाम दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2019 के पक्ष में भाजपा के दो सदस्यों सहित कुल 122 विधायकों ने मतदान किया था. विधेयक को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर सीट से और शरद कोल ब्यौहारी सीट से विधायक हैं .

मीडिया से बातचीत से पहले, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने यहां "अक्षय जल संचय अभियान" का औपचारिक शुभारंभ किया. इस प्रदेशव्यापी अभियान के तहत खासकर वर्षा जल सहेजा जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के करीब 90 निकायों के अधिकारी शामिल हुए.

Source : PTI

CM Kamal Nath Jaivardhan Singh madhya-pradesh BJP Chief Minister Kamal Nath
      
Advertisment