'बाप आखिर बाप ही होता है', आठवीं के बच्चे ने पहले दी धमकी, फिर 9वीं के छात्र की चाकू से गोदकर ली जान

Jabalpur Murder Case: कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले छात्र रोहित प्रजापति को दो दिन पहले मोबाइल पर धमकी दी थी. मैसेज में कहा गया था कि बाप-बाप होता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jabalpur Murder Case

Jabalpur Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर से बेहद हैरान और चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 15 साल के नाबालिग लड़के ने नौवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर जान ले ली. इस घटना के बाद से हर कोई शॉक में है. यह सनसनीखेज कत्ल की वारदात नटवारा की बताई जा रही है.

Advertisment

बाप आखिर बाप ही होता है...

एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर ने बताया कि ग्राम नटवारा स्थित दो अलग-अलग स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं तथा कक्षा नौवीं के छात्रों के बीच विवाद हो गया था. कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले छात्र रोहित प्रजापति को दो दिन पहले मोबाइल पर धमकी दी थी.

मैसेज में कहा गया था कि बाप-बाप होता और बेटा-बेटा होता है. कक्षा आठवीं में पढ़ने छात्र ने मैसेज में जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दाे दिन पहले दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद की सही वजह अभी साफ नहीं हो सकी है.

हिरासत में आया नाबालिग

अधिकारी ने कहा, आरोपी ने रोहित प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उसने प्रजापति को गुरुवार की शाम को रोका और उसे चाकू मार दिया. उन्होंने कहा, रोहित को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी उसकी मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया  है और मामले की जांच कर रही है. हत्यारोपी भी नाबालिग है.

मौके पर भेजी पुलिस

इसके अलावा एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रोहित के पिता अशोक प्रजापति महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं. जबलपुर में वह चाचा-चाची के साथ रहता था. आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवाद की मुख्य कारण क्या है इसका पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद से आरोपी छात्र भी गुमसुम है. इधर, कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है और हत्या की हर एंगल से जांच कर रही है.

Jabalpur news jabalpur crime news mp latest news Jabalpur
      
Advertisment