देश में जहां लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का माहौल है, वहीं नेताओं के घर पर लगातार इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कार्रवाई कर रहा है. कल से शुरू इनटैक्स की कार्रवाई आज भी जारी है. टीम मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों के घरों पर लगातार जांच पड़ताल कर रही है. अब तक टीम ने 16 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.
भोपाल में अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. प्लेटिनम प्लाजा में शर्मा और जोशी के फ्लैट और दफ्तर को सीआरपीएफ ने अपनी सुरक्षा में ले रखा है. तीस घंटे से भी ज्यादा समय से कार्रवाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को अब तक की जांच में कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं.
भोपाल में आयकर विभाग के अधिकारियों ने सीएम के ओएसडी (OSD) के सहयोगी अश्विन शर्मा के घर पर छापा मारा है. टीम की ओर से उनके घर में तलाशी की जा रही है. बता दें कि शनिवार को टीम ने ओएसडी के भोपाल स्थित घर में छापा मारा था. साथ ही अफसरों ने छापेमारी के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतीक जोशी के आवासीय परिसर से नकदी बरामद की है. टीम ने एक साथ इंदौर, भोपाल, गोवा और दिल्ली सहित 50 स्थानों पर छापा मारा है.
वहीं, भोपाल में पुलिस (Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के बीच भिड़त हो गई थी. यहां के प्लेटिनम प्लाजा में आयकर विभाग की छापेमारी (Raid) चल रही है. सीएम कमलनाथ ( CM kamal Nath) के ओएसडी अश्विनी शर्मा और उनके करीबी प्रतीक जोशी यहां रहते हैं. अश्विनी शर्मा के आवास पर सीआरपीएफ के जवान थे, जहां पुलिस पहुंच गई और तू-तू मैं-मैं होने लगा.
भोपाल में अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. प्लेटिनम प्लाजा में शर्मा और जोशी के फ्लैट और दफ्तर को सीआरपीएफ ने अपनी सुरक्षा में ले रखा है. तीस घंटे से भी ज्यादा समय से कार्रवाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को अब तक की जांच में कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं.