/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/09/14-isismessage.jpg)
भोपाल-उज्जैन ट्रेन विस्फोट में इस्तेमाल पाइप बम पर था आईएसआईएस का संदेश
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर बम विस्फोट मामले में एक चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। जांच टीम ने पाया कि उस पाइप बम पर अंग्रेज़ी में एक मैसेज लिखा था "Islamic States...we are in India" यानी कि इस्लामिक स्टेट्स हम भारत में हैं।
निश्चय ही भारतीय सुरक्षा एजेंसी के लिए ये ख़बर चौकाने वाला है। क्योंकि इस मैसेज का मतलब तो यही है कि ISIS ने भारत में भी पांव पसारना शुरु कर दिया है, लेकिन इसकी रफ़्तार क्या है पड़ताल करनी होगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात की पुष्टी की थी कि ये हमला ISIS के आतंकियों ने ही किया हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को कहा, 'तीनों आतंकवादी मंगलवार सुबह ही पुष्पक एक्सप्रेस से लखनऊ से भोपाल पहुंचे थे और उन्होंने बम को लगभग साढ़े सात बजे भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन की ऊपर वाली सीट पर रखा था। टाइमर के जरिये लगभग दो घंटे का समय सेट किया गया था। ट्रेन जब शाजापुर के जबड़ी स्टेशन से निकली तभी यह बम फट गया।'
ये भी पढ़ें- एमपी के आईजी का दावा, आतंकी हमला था उज्जैन ट्रेन धमाका, शिवराज ने दिए जांच के निर्देश
चौहान ने बताया कि इन तीनों आतंकियों की पिपरिया, जबलपुर होते हुए लखनऊ भागने की योजना थी, पर मध्य प्रदेश पुलिस की सजगता से वे भागने में सफल नहीं हो पाए। पकड़े गए तीनों आतंकवादी उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं।
बता दें कि भोपाल से उज्जैन जाने वाली 59320 पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ था जिसमें 10 यात्री घायल हुए थे। अच्छी बात ये रही कि कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को होशंगाबाद जिले के पिपरिया में पकड़ लिया।
Source : News Nation Bureau