logo-image

मध्य प्रदेश में पत्नी को पीटने वाला आईपीएस अफसर निलंबित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी की पिटाई करने के आरोपों में घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग को संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.

Updated on: 30 Sep 2020, 01:29 AM

भोपाल:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी की पिटाई करने के आरोपों में घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग को संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है. गृह विभाग ने पिटाई और एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीजी (स्पेशल) से स्पष्टीकरण मांगा था. शर्मा ने मंगलवार की शाम को अपना स्पष्टीकरण दिया. उसके बाद विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्पष्टीकरण में जवाब असंतोषप्रद और असमाधानकारक पाए जाने पर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. ज्ञात हो कि शर्मा से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उसके बाद उन्हें संचालक, लोक अभियोजक संचालनालय के पद से हटा दिया गया था और नसे स्पष्टीकरण मांगा गया था.