मध्य प्रदेश में पत्नी को पीटने वाला आईपीएस अफसर निलंबित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी की पिटाई करने के आरोपों में घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग को संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी की पिटाई करने के आरोपों में घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग को संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Himachal Pradesh Police constable

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी की पिटाई करने के आरोपों में घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग को संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है. गृह विभाग ने पिटाई और एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीजी (स्पेशल) से स्पष्टीकरण मांगा था. शर्मा ने मंगलवार की शाम को अपना स्पष्टीकरण दिया. उसके बाद विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्पष्टीकरण में जवाब असंतोषप्रद और असमाधानकारक पाए जाने पर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. ज्ञात हो कि शर्मा से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उसके बाद उन्हें संचालक, लोक अभियोजक संचालनालय के पद से हटा दिया गया था और नसे स्पष्टीकरण मांगा गया था.

Advertisment

Source : IANS

madhya-pradesh bhopal Police
      
Advertisment