मध्य प्रदेश में कर्ज माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर हाल में किसानों की कर्ज माफी करने का संकल्प दोहराया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में कर्ज माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश

फाइल फोटो

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर हाल में किसानों की कर्ज माफी करने का संकल्प दोहराया है. उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश दिये हैं. जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जिन किसानों का लोन माफ हो रहा है, वे कृषि संबंधी कार्यों के लिये जरूरत अनुसार नया लोन ले सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ग्वालियर के महापौर की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार नहीं हो रहा कोई भी पार्षद या नेता, वजह जानिए

नया लोन लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूर्व के वर्षों में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही उन्हें लोन मिलेगा. नया लोन लेने से लोन माफी की राशि या उनकी पात्रता में कोई अंतर नहीं आयेगा. किसान अपने ऋण का नवीनीकरण भी करा सकते हैं.

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि बैंकों के नोड्यूज प्रमाण -पत्र और भूमि बंधक मुक्त कराये जाने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिये गये हैं. अपेक्स बैंक की ओर से भी ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं. इस संबंध में जिला स्तर पर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं रहना चाहिए. बैंक अपने स्तर पर ऋण वितरण करें और कृषि आदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- किसानों से गेहूं की बंपर खरीदारी कर मुसीबत में फंस गई कमलनाथ सरकार, जानें कैसे

राज्य शासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसे किसान, जिनके चालू ऋण खाते रुपये 50,000 से अधिक हैं तथा नान-परफार्मिंग असेट रुपये दो लाख से अधिक हैं और जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में उनके प्रकरण स्वीकृत नहीं हुए हैं, के प्रकरणों की स्वीकृति की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह वीडियो देखें- 

debt waiver scheme MP Government madhya-pradesh cm kamalnath
      
Advertisment