बड़ी कार्रवाई: इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

Indore Crime: इंदौर से रविवार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं. यहां पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कई चौंका देने वाले खुलासे भी किए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indore bishnoi gang members arrested

Indore Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर से रविवार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं. यहां पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कई चौंका देने वाले खुलासे भी किए. बताया जा रहा है कि तीनों इंदौर के बाईपास रोड पर शराब ले जा रहे ट्रक को हाईजैक करने की फिराक में थे. लेकिन उनके इरादों पर पुलिस ने पानी फेरते हुए हिरासत में ले लिया. पकड़े गये गुर्गों के पास से 3 पिस्तौल सहित 6 गोलियां पुलिस ने बरामद की हैं.  

Advertisment

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत को लसूड़िया पुलिस थाने की सीमा से एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. भूपेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वो साल 2017 में अफीम मामले में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद रहने के दौरान लॉरेंस से मिला था.

50 हजार का इनाम था घोषित 

इसके बाद भूपेंद्र सिंह रावत लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ गया. वो जबरन वसूली सहित कई बड़े अपराध में शामिल था. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने छह ग्लॉक पिस्तौल की अवैध आपूर्ति के मामले में उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने दो ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. इस मामले में वह जमानत पर बाहर है.

पंजाब से भी पकड़े गये थे 2 गुर्गे

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के जालंधर में लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था. जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि दोनों बदमाशों पर हत्या और जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उन दोनों के पास से तीन हथियार और कारतूस बरामद किए थे. दोनों पर जबरन वसूली और हत्या के साथ आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के केस भी दर्ज हैं. 

पंजाब पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों का पीछा किया और गोलीबारी के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पीछा करने के दौरान संदिग्ध बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Indore crime news Indore MP News Lawrence Bishnoi arrested
      
Advertisment