इंदौर नगर निगम (Indore nagar nigam) सभापति चुनाव के लिए भाजपा (BJP) में मंथन का दौर जारी है. बीजेपी की ओर से प्रभारी भगवानदास सबनानी (bhagwan das sabnani) ने इंदौर (Indore) में भाजपा के विजई हुए सभी पार्षदों के साथ बैठक की और सभापति के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया. दरअसल नगर निगम निर्वाचन में बीजेपी ने सकारात्मक प्रदर्शन करते हुए महापौर सहित 64 पार्षदों को विजयी बनाने में सफलता हासिल की है. वहीं 5 अगस्त को इंदौर शहर के सभी निर्वाचित 85 पार्षदों और नगर के प्रथम नागरिक यानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव (pushyamitra bhargav) का शपथ विधि समारोह पूरा हो चुका है. वहीं शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम में पदभार संभाल कर शहर के हित में काम करना भी शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम में सभापति के पद के लिए भाजपा ने मंथन का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में PM मोदी ने कहा, कोविड के दौरान भारत का संघीय ढांचा बना रोल मॉडल
प्रदेश भाजपा की ओर से प्रभारी बना कर भेजे गए भगवानदास सबनानी ने रविवार को इंदौर में 64 वोटों से विजयी होकर आए भाजपा के सभी पार्षदों के साथ भाजपा कार्यालय में एक बैठक की और सभी पार्षदों से सभापति के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया. गौरतलब है कि पुष्यमित्र भार्गव के साथ सकारात्मक रूप से काम करने वाले वरिष्ठ नेता को ही नगर निगम की कमान दिए जाने का प्रयास जारी है और इसलिए सबनानी ने सभी पार्षदों से बैठक कर मंथन किया और पार्षदों से उनकी राय भी जानी. बैठक में भगवानदास सबनानी सहित नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और भाजपा के वरिष्ठ नेता तेज बहादुर सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें अपने सभी कार्यकर्ताओं से राय ली जाती है और फिर निर्णय तय किया जाता है. इसी कड़ी में सभापति के लिए प्रभारी भगवानदास सबनानी में सभी पार्षदों से राय मशवरा किया है. रणदिवे के मुताबिक 8 अगस्त तक सभापति के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.