27 जनवरी से मुंबई, 3 फरवरी से शिर्डी और लखनऊ के लिए इंदौर से इंडिगो शुरू करेगी फ्लाइट, शेड्यूल जारी

Indore News: इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से जल्द ही तीन और फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयरलाइंस शिड्यूल के मुताबिक, इंदौर-मुंबई फ्लाइट 27 जनवरी से शुरू होगी.

Indore News: इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से जल्द ही तीन और फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयरलाइंस शिड्यूल के मुताबिक, इंदौर-मुंबई फ्लाइट 27 जनवरी से शुरू होगी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
INDIGO

27 जनवरी से मुंबई, 3 फरवरी से शिर्डी के लिए इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बड़े शहरों और धार्मिक स्थलों से शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से तीन और फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयरलाइंस शेड्यूल के मुताबिक, इंदौर-मुंबई फ्लाइट 27 जनवरी से शुरू होगी और इसके बाद शिर्डी और लखनऊ के लिए 3 फरवरी से नई फ्लाइट संचालित की जाएगी. इससे पहले इंडिगो ने 2019 में शिर्डी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन ये महज दो महीने ही संचालित हो सकी. अब मुंबई के लिए 4 फ्लाइट शुरू होंगी.

यह रहा शेड्यूल:-

Advertisment

इंदौर- शिर्डी - शिर्डी से सुबह 8 बजे रवाना। इंदौर 9.30 बजे पहुंचेगी। इंदौर से दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी.

किराया: 3300 रुपए

लखनऊ- इंदौर से सुबह 9.50 बजे। लखनऊ 11.55 बजे। 12.15 बजे लखनऊ से रवाना होगी.

किराया: 3300 रुपए

मुंबई - इंदौर से सुबह 9.20 बजे रवाना होगी। सुबह 10.50 बजे मुंबई पहुंचेगी।

किराया: 4500 रुपए

17 जनवरी को भोपाल में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
17 जनवरी को सूरत से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. करीब 172 यात्रियों को ले जा रही इस फ्लाइट में रविवार दोपहर तकनीकी खराबी आ गई थी. फ्लाइट जब हवा में थी तब पायलट को इंजन से कुछ अजीब सी आवाज सुनाई दी और धुआं उठता महसूस हुआ. इसके बाद उसे इमरजेंसी लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर रवाना कर दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

लखनऊ mumbai IndiGo Indore इंडिगो इंदौर
Advertisment