जरा बच के! CBI के नाम पर 5 दिन तक महिला को घर में किया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 46 लाख रुपये

Indore Digital Arrest Case: इंदौर में एक महिला को 5 दिन तक फेक सीबीआई बनकर डिजिटल अरेस्ट कर बिठा लिया गया. अपने सवालों में उलझाकर 46 लाख रुपये की चपत लगा दी.

Indore Digital Arrest Case: इंदौर में एक महिला को 5 दिन तक फेक सीबीआई बनकर डिजिटल अरेस्ट कर बिठा लिया गया. अपने सवालों में उलझाकर 46 लाख रुपये की चपत लगा दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
fake cbi

Indore Digital Arrest Case: मध्य प्रदेश में डिजिटल की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर इंदौर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इस बार 65 वर्षीय महिला ने पुलिस को अपनी आप बीची सुनाई है. ताजा मामले में ठग गिरोह ने 65 साल की महिला को जाल में फंसाकर उससे 46 लाख रुपये ठग लिए. सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.  

Advertisment

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठग गिरोह के एक सदस्य ने 65 वर्षीय महिला को पिछले माह फोन किया और खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताया.

ऐसे दिया झांसा

राजेश दंडोतिया ने आगे बताया, ठग गिरोह के सदस्य ने महिला को झांसा दिया कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त, आतंकी गतिविधियों और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एक व्यक्ति ने उसके बैंक खाते का दुरुपयोग किया है और इस शख्स से मिलीभगत के चलते महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.  ठग गिरोह के सदस्य ने वीडियो कॉल के जरिये महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया और पांच दिन तक उससे फर्जी पूछताछ की.

एडीसीपी ने बताया कि इस पूछताछ के दौरान महिला को धमकी दी गई कि अगर उसने अपने बैंक खाते में जमा रकम गिरोह के बताए खातों में नहीं भेजी, तो उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा हो सकता है. इस धमकी से घबराई महिला ने कुल 46 लाख रुपये गिरोह के बताए अलग-अलग बैंक खातों में दो किस्तों में भेज दिए. 

मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर महिला ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, 'डिजिटल अरेस्ट' साइबर ठगी का नया तरीका है. ऐसे मामलों में ठग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें गिरफ्तारी का झांसा देकर उनके ही घर में तब तक डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं, जब तक ऑनलाइन तरीके से रुपए नहीं ऐंठ लेते. 

madhya-pradesh Digital Arrest Digital Arrest news in hindi Indore crime news Digital arrest scam digital arrest case
      
Advertisment