अचानक बीच सड़क पर उतरा सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर, सामने आई चौंका देने वाली वजह, हैरान रह गए अधिकारी

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में अचानक बीच सड़क पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर उतर गया. नजारा देख मौके पर लोगों का मजमा लग गया. वहीं इसकी वजह जब सामने आई तो अधिकारी भी हैरत में पड़ गए.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में अचानक बीच सड़क पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर उतर गया. नजारा देख मौके पर लोगों का मजमा लग गया. वहीं इसकी वजह जब सामने आई तो अधिकारी भी हैरत में पड़ गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Mohan yadav indore visit 1

CM Mohan yadav indore visit 1 Photograph: (social)

Mohan Yadav Indore Visit: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का अचानक शुक्रवार को इंदौर में हेलीकॉप्टर बीच सड़क पर ही लैंड हो गया. इस मंजर ने आम लोगों से लेकर अधिकारयों तक को हैरत में डाल दिया. बताया जा रहा है कि सीएम का हेलीकॉप्टर इंदौर के लवकुश चौराहे से बायपास को जोड़ने वाली रोड पर उतारा गया था, जहां अचानक उनका काफिला देखकर लोग इकट्ठा हो गए.

भाजपा प्रवक्ता ने जारी की थी पोस्ट

Advertisment

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूरे वाकये की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी. लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ.'

IDA कर रहा रोड का निर्माण

बता दें कि इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) इस रोड का निर्माण कर रहा है. यहां अधिकारियों का दावा था कि सड़क के निर्माण में बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल उपयोग किए गए हैं और इससे सड़क 50 सालों तक जस की तस बने रहेगी. इस सड़क को कुल 185 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार किया गया है.

इसलिए लैंड हुआ हेलीकॉप्टर

ऐसे में मुख्यमंत्री ने तय किया वह खुद अधिकारियों के दावे और सड़क की गुणवत्ता की जांच करेंगे. ऐसे में उन्होंने बीच सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का निर्णय लिया. इस दौरान सीएम के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष भी थे. दोनों अधिकारियों ने सड़क की मजबूती के बारे में सीएम को जानकारी दी.

जमा होने लगी थी भीड़

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक उतरने लगा तो मौके पर लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गई. यह घटना चौंकाने वाली थी, क्योंकि सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का फैसला विशेष परिस्थितियों में ही लिया जाता है. हालांकि, सीएम सड़क की गुणवत्ता और उसके निर्माण से जुड़ी जानकारी लेने के लिए उतरे थे, उसके बाद उनकी रवानगी हो गई.

MP News madhya-pradesh CM Mohan Yadav Indore News
Advertisment