/newsnation/media/media_files/2025/06/29/indore-child-pornography-case-2025-06-29-00-41-27.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
Indore News: मध्यप्रदेश की स्टेट साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए खजराना क्षेत्र से 60 वर्षीय ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इरशाद के रूप में हुई है, जो स्कूल ऑटो चलाने का काम करता था. उस पर आरोप है कि वह वॉट्सएप ग्रुप्स में नाबालिगों से जुड़ी अश्लील वीडियो सामग्री शेयर कर रहा था.
ऐसे हुआ खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब अमेरिका स्थित सोशल मीडिया कंपनी वॉट्सएप इंक ने भारत सरकार की साइबर टिपलाइन को एक शिकायत भेजी. यह शिकायत चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट के शेयर और डाउनलोड से संबंधित थी. जांच में पाया गया कि आरोपी इरशाद इस आपत्तिजनक कंटेंट को वॉट्सएप के कई ग्रुप में फैला रहा था.
प्राप्त डिटेल के आधार पर कार्रवाई
गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली साइबर क्राइम यूनिट ने इस जानकारी को तुरंत मध्यप्रदेश की स्टेट साइबर सेल को भेजा. इसके बाद इंदौर के स्टेट साइबर थाना पुलिस ने वॉट्सएप इंक से प्राप्त डिटेल के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
गिरफ्तारी से पहले ही कर दिया मोबाइल फॉर्मेट
पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और खजराना क्षेत्र से इरशाद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया, लेकिन जांच में सामने आया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले ही मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था.
लंबे समय से था ग्रुप में सक्रिय
हालांकि, पुलिस की तकनीकी टीम अब मोबाइल से डिलीट की गई फाइल्स को रिकवर करने में जुटी है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अश्लील कंटेंट से जुड़े ग्रुप्स में सक्रिय था और कई बार चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी क्लिप्स शेयर कर चुका है.
नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67-B समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. स्टेट साइबर सेल इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और इस गंदे कारोबार में और कौन-कौन शामिल है.
यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से तीन की मौत, सामने आई ये वजह