देश को नागरिकता रजिस्‍टर नहीं बेरोजगारी रजिस्‍टर की जरूरत: कांग्रेस

मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने कहा कि देश को राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की नहीं बल्कि राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) की जरूरत है.

मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने कहा कि देश को राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की नहीं बल्कि राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) की जरूरत है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
देश को नागरिकता रजिस्‍टर नहीं बेरोजगारी रजिस्‍टर की जरूरत: कांग्रेस

देश को नागरिकता रजिस्‍टर नहीं बेरोजगारी रजिस्‍टर की जरूरत: कांग्रेस( Photo Credit : File Photo)

मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने कहा कि देश को राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की नहीं बल्कि राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) की जरूरत है. उसने कहा कि इसके साथ ही सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने छह सालों में कितने युवाओं को नौकरी दी और आगे कैसे बेरोजगारी दूर करेगी. मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘युवक कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए एनआरयू बनाने की मांग को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर जारी किया गया है. इसे लेकर युवक कांग्रेस देशभर के युवाओं के बीच एक अभियान चलाएगी.’’

Advertisment

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, पाकिस्‍तान को धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से अधिक नहीं लगेंगे

उन्होंने राज्य में अभियान को शुरु करने के साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जीडीपी पर ध्यान देने के बजाय सरकार सीएए-एनआरसी पर लोगों को भटकाने का प्रयास कर रही है इसलिये युवा आवाज उठा रहे हैं कि उन्हें एनआरसी नहीं एनआरयू चाहिए. चौधरी ने कहा कि देश में आज बेरोजगारी 45 वर्षो के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, ऐसे में बेरोजगार युवा मिस्ड कॉल के जरिए एनआरयू की मांग पर अपना समर्थन देंगे और कुछ हफ्ते बाद हम यह आंकड़ा सरकार को देंगे तथा एनआरयू बनाने का दबाव बनाएंगे.

कांगेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दो करोड़ रोजगार तो दूर इन्होने 3.64 करोड़ रोजगार छीनने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : 'भाई तू गृह मंत्री है या बस का कंडक्टर...', शाहीन बाग को लेकर संजय सिंह का अमित शाह पर निशाना

कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर रोज रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और राज्य में जब कांग्रेस ने दिसंबर 18 में सरकार संभाली थी तो देश की बेरोजगारी दर के समान मध्यप्रदेश में भी यह 7 प्रतिशत थी तथा एक वर्ष बाद दिसंबर 2019 में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत हो गई जबकि मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर मात्र 3.9 फीसद रह गई है.

Source : Bhasha

congress nrc caa NRU
      
Advertisment