Advertisment

एमपी में बढ़ा करोना का कहर, 250 नए मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या 10,000 पहुंची

तमाम एहतियात के बाद भी देश में महामारी कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) पर रोक नहीं लग पाई है. हर दिन तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोराना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
corona Virus N

Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

तमाम एहतियात के बाद भी देश में महामारी कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) पर रोक नहीं लग पाई है. हर दिन तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.  वहीं मध्य प्रदेश में भी कोराना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 250 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि अब तक 422 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. 

और पढ़ें: भारत मे कोविड-19 के मामले में रिकार्ड वृद्धि, अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में केंद्रीय दल तैनात

'मिनी मुंबई' कहलाने वाले इंदौर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3881 और 161 की मौत हो गई है. वहीं राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 1880 तक पहुंच गई, जबकि अबतक 65 लोगों की मौत गई है. महाकाल की नगरी उज्जैन में मरीजों की संख्या 743 हो गई है और मौत की संख्या 64 पहुंच गई है.

इसके अलावा बुरहानपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 373 हो गई है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है.  जबलपुर-ग्वालियर में 281 मरीज पाए गए और मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गई है. वहीं ग्वालियर में संक्रमित मरीज 288 और मौत की संख्या 2 है. 

मुरैना में 134 पॉजिटिव मरीज, 1 की मौत,  मंदसौर में 95 पॉजिटिव मरीज, 9 की मौत, दतिया में 20 कोरोना संक्रमित मरीज़, 1 लोग अपनी जान गंवा चुका है. रतलाम में 61 कोरोना के मामले, 4 की मौत, राजगढ़ में 33 संक्रमित मरीज़, 3 की मौत हो गई है.

covid-19 MP News madhya-pradesh corona-virus MP Corona Cases bhopal coronavirus corona-cases coronavirus-covid-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment