/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/13/corona-1-37.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या में इजाफा हो रहा है. एक और अधिकारी का नमूना कोरोना पॉजिटिव आया है. इस तरह भोपाल में चौथे आईएएस को कोरोना होने की पुष्टि हुई है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार की रात को आठ लोगों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी भी है. राजधानी में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. इससे पहले भी तीन आईएएस अफसरों को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी.
इससे पहले जिन तीन आईएएस अफसरों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है वे सभी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे. इनमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव औरोयुष्मान योजना के सीईओ भी शामिल है. वहीं दो दिन पहले एक आईएएस और उसके बेटे का नमूना भी पॉजिटिव आया था. इस अधिकारी को पिछले दिनों ही स्वास्थ्य विभाग में संलग्न किया गया था.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us