एमपी में आयकर विभाग की कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

MP News: आयकर विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की. इस दौरान करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश हुआ. हालांकि विभाग की ओर से अभी औपचारिक खुलासा नहीं किया गया है. छापे की कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम लगातार जुटी हुई है.

MP News: आयकर विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की. इस दौरान करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश हुआ. हालांकि विभाग की ओर से अभी औपचारिक खुलासा नहीं किया गया है. छापे की कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम लगातार जुटी हुई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
IT Raid

MP News: मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की. इस दौरान करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश हुआ. हालांकि, विभाग ने इसका अभी तक औपचारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन, छापे की कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम लगातार जुटी हुई है.

Advertisment

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर, पेट्रोल पंप व्यवसाय सहित अन्य व्यापारियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. इसी तरह टीम के 25 अधिकारियों ने 12 स्थान पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इसके अलावा आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कालानी नगर इंदौर में भी आईटी विभाग पहुंचा. यहां के रहने वाले कारोबारी सुरेश मेहता के घर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है. इसके अलावा मनावर के बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आरसी जैन के यहां भी कार्रवाई हुई है. इसी प्रकार पेट्रोल पंप व्यापारी गोलू पहाड़िया, प्रॉपर्टी ब्रोकर जहीर शेख, पंकज, बब्बू टेलर, राजेश शर्मा, अमित मिश्रा के यहां भी आयकर विभाग की टीम छापा मार करवाई कर घर की छानबीन कर रही है.

सर्राफा व्यापारियों पर भी गिरी गाज

धार जिले के राजगढ़ में गुरुवार को चार सर्राफा व्यापारियों पर भी गाज गिर गई. उनके यहां भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर विभाग के छापे के बाद से ही व्यापारियों का संपर्क लोगों से टूट गया है. उनके मोबाइल भी बंद हो गए हैं. 

कई व्यापारियों ने किया सरेंडर

आयकर विभाग के सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि कई व्यापारियों ने छापा मार कार्रवाई के दौरान आय से अधिक संपत्ति को सरेंडर कर दिया है. इस मामले में विभाग की ओर से औपचारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

MP News MP Crime news MP Crime news in hindi IT
      
Advertisment