जबलपुर में बिजली के खंभे से टकरा घर में जा घुसा ट्रक

ट्रक विजय नगर क्षेत्र में पेटोल पंप के करीब बिजली के खंभे से जा कटराया और उसके बाद एक मकान में घुस गया.

ट्रक विजय नगर क्षेत्र में पेटोल पंप के करीब बिजली के खंभे से जा कटराया और उसके बाद एक मकान में घुस गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Truck Accident Jabalpur

बाल-बाल बची जानें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां के विजयनगर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के खंभे से टकराने के बाद एक घर में जा घुसा. बताया गया है कि शनिवार देर रात को विजयनगर से होकर गुजरने वाले एमआर फोर मार्ग पर तेज गति से दौड़ता ट्रक विजय नगर क्षेत्र में पेटोल पंप के करीब बिजली के खंभे से जा कटराया और उसके बाद एक मकान में घुस गया. 

Advertisment

यह तो खुशनसीबी रही कि कोई इस हादसे का शिकार नहीं हुआ. यह गढ़ा और दीनदयाल चौक को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और वाहनो की आवाजाही बहुत अधिक होती है. स्थानीय लोगो का कहना है कि हादसे के बाद से पूरी रात और रविवार की दोपहर तक बिजली गुल रही. आवागमन पर भी असर पड़ा, वहीं पुलिस महकमे को यातायात को संभालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी.

Source : News Nation Bureau

Jabalpur Truck Accident electric pole जबलपुर ट्रक हादसा
      
Advertisment