इंदौर में 167 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध निर्माण : कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya( Photo Credit : News State)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इंदौर में कांग्रेस के 167 ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है, जिन्होंने अवैध तरीके से निर्माण कर रखे हैं. विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. अब आगे भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अगर कार्रवाई की जाएगी तो हम उसका प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे. सरकार को एक मिशन का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, उसका उपयोग अपने स्वार्थ के लिए नहीं करना चाहिए."

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : मेडिकल टीचर्स 9 जनवरी से काम बंद कर करेंगे आंदोलन

विजयवर्गीय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध निर्माण न तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता, जिनकी संख्या 167 है, उन्होंने अवैध तरीके से दुकान, मकान और गुमठी बना रखी है. इनकी सूची उनके पास है, जो बढ़ती जा रही है. उसके बाद सरकार को चुनौती दूंगा कि ये कौन लगते हैं. इसलिए प्रशासन इस मुहिम को राजनीतिक रंग देकर बदनाम न करे."

उन्होंने तमाम नेताओं और प्रशासनिक अमले को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, "हनीट्रैप के बाद ये कार्रवाइयां शुरू हुई हैं. मैंने कभी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की और न ही करने की भविष्य में सोचता हूॅ, पर मजबूरी में अगर करनी पड़ी तो वह भी करके बताऊंगा. इसलिए अधिकारी इस मुगालते में न रहें. हम विपक्ष में भी रहे, सरकार भी चलाई और वर्तमान में केंद्र में सरकार चला रहे हैं. इसलिए हम कमजोर नहीं हैं. यह बात राजनेता और अधिकारी भी समझ लें."

Source : IANS

MP News Kamal Nath
      
Advertisment