भोपाल के दुष्कर्मी का नाक-कान चौराहे पर काटा जाए : इमरती देवी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आठ वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या किए जाने की घटना के बाद से हर कोई आक्रोशित है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आठ वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या किए जाने की घटना के बाद से हर कोई आक्रोशित है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
भोपाल के दुष्कर्मी का नाक-कान चौराहे पर काटा जाए : इमरती देवी

इमरती देवी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आठ वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या किए जाने की घटना के बाद से हर कोई आक्रोशित है. राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने तो आरोपी को चौराहे पर नाक-कान काटकर सख्त सजा दिए जाने की मांग की है, ताकि अन्य दूसरा कोई ऐसा कृत्य न कर सके.

Advertisment

राजधानी के कमला नगर क्षेत्र में मासूम बालिका के परिजनों से मुलाकात करने के बाद बुधवार को महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने संवाददाताओं से कहा, "यह घटना हर किसी को डराने के साथ आक्रोशित कर देने वाली है. जिस आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. आरोपी को चौराहे पर खड़ा करके ऐसी सजा दी जानी चाहिए, जिसे देखकर लोग डर जाएं, ताकि अन्य बेटियों के साथ इस तरह का कृत्य न हो."

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे शिवनारायण मीणा का निधन, शिवराज ने किया ट्वीट

उन्होंने आगे कहा, "मेरी तो इच्छा है कि आरोपी को चौराहे पर खड़ा कर हाथ-पैर काटकर व नाक-कान काटकर उसके पाप की सजा दी जाए. वहीं सुरक्षा के लिए बड़ी बस्तियों के बाहर पुलिस चौकी स्थापित की जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा करूंगी."

गौरतलब है कि कमला नगर थाना क्षेत्र की मंडवा बस्ती में आठ वर्षीय बालिका शनिवार रात अपने घर से सामान लेने बाहर निकली तो लौट कर नहीं आई. मासूम का रविवार सुबह नाले में शव मिला था.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सरकारी नौकरी की उम्र सीमा में किया ये बड़ा बदलाव

पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. साथ ही आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किए जाने के साथ ही उसकी तलाश के लिए 20 दल गठित किए गए थे. आरोपी विष्णु प्रसाद को सोमवार सुबह खंडवा में गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोपी का चालान जल्दी न्यायालय में पेश कर 30 दिनों के भीतर सजा दिलाने की बात कही है. वहीं भाजपा ने आरोपियों को न्यायालय द्वारा दी गई फांसी की सजा पर जल्दी अमल हो, इसके लिए त्वरित अदालत शुरू किए जाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है.

Source : IANS

hindi news madhya-pradesh-news bhopal-news Imarti Devi Bhopal Minister news imarti devi news
      
Advertisment