मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा IIFA 2020, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताई अपनी इच्छा

कार्यक्रम को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं. इसे विजक्राफ्ट संस्था आयोजित करेगी.

कार्यक्रम को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं. इसे विजक्राफ्ट संस्था आयोजित करेगी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा IIFA 2020, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताई अपनी इच्छा

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश की राजाधानी इंदौर में इस बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईएफा)-2020 होगा. यह 19, 20 और 21 मार्च को होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं. इसे विजक्राफ्ट संस्था आयोजित करेगी. जानकारी के अनुसारप कार्यक्रम की तिथि में एक दिन के इधर-उधर होने की संभावना है, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बात के प्रयास कर रहे हैं कि एक दिन का प्रोग्राम भोपाल में भी हो जाए. इस पर सहमति बनते ही तारीख तय हो जाएगी.

Advertisment

यह भी पढे़ं- बुंदेलखंड तालाबों की हद तय करने की कवायद जारी है, कराई जा रही वीडियोग्राफी

इससे पहले यह तय हुआ था कि तीन दिन के आईफा अवॉर्ड समारोह में दो दिन इंदौर और एक दिन का आयोजन भोपाल में होगा, लेकिन करीब 4000 अतिथियों के भोपाल में रुकने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा समारोह इंदौर में करने पर तकरीबन राय बन गई है. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बताया कि 19 से 21 मार्च के आयोजन को लेकर तमाम तैयारियों पर नए साल में काम शुरू हो जाएगा. दस दिन बाद कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था की टीम मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे.

Source : News State

MP Indore kamlnath ifa ifa2020
      
Advertisment