हनीट्रैप की आंच से आईएएस परेशान, स्पष्टीकरण का मौका मांगा

भोपाल की अदालत में पेश किए गए चालान में नाम आने से आईएएस मीणा विचलित हैं और उन्होंने मुख्य सचिव से सफाई देने का मौका मांगा है.

भोपाल की अदालत में पेश किए गए चालान में नाम आने से आईएएस मीणा विचलित हैं और उन्होंने मुख्य सचिव से सफाई देने का मौका मांगा है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
हनीट्रैप की आंच से आईएएस परेशान, स्पष्टीकरण का मौका मांगा

हनीट्रैप की आंच से आईएएस परेशान, स्पष्टीकरण का मौका मांगा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के सियासी हलकों में हलचल मचा देने वाले हनीट्रैप मामले की आंच कथित तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पी.सी. मीणा पर भी आई है. भोपाल की अदालत में पेश किए गए चालान में नाम आने से मीणा विचलित हैं और उन्होंने मुख्य सचिव से सफाई देने का मौका मांगा है. हनीट्रैप से जुड़े मानव तस्करी के मामले में पिछले दिनों भोपाल की अदालत में पेश किए गए चालान में आईएएस पी.सी. मीणा का नाम आया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीएम कमलनाथ आज किसानों को देंगे ये तोहफा, तैयारियां पूरी

इसमें कहा गया है कि मीणा ने एक पत्रकार के निवास पर पहुंचकर समझौता करने के एवज में 20 लाख रुपये की रकम दी थी. इतना ही नहीं इससे पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर मीणा को एक युवती के साथ दिखाया गया था. पहले वीडियो वायरल होने और फिर न्यायालय में दायर चालान में नाम आने के बाद मीणा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सफाई देने का मौका मांगा है. पत्र में कहा गया है, "मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. लगभग छह माह पूर्व एक वीडियो वायरल कर मेरी व्यक्तिगत छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिससे मैं प्रभावित नहीं हुआ. तब इस कूटरचित वीडियो की जांच की मांग की थी."

यह भी पढ़ेंः आखिर मोदी सरकार चाहती क्या है? जानें दिग्विजय सिंह ने क्यों पूछा ये सवाल 

वहीं एसआईटी ने हनीटेप मामले में न्यायालय में जो चालान पेश किया है, उसमें एक पत्रकार वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से 20 लाख रुपये के लेनदेन की बात कही गई है. मीणा ने पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को खतरा बताया है. पत्र में पैसे के लेनदेन की बात को असत्य बताते हुए मुख्य सचिव से मुलाकात का उन्होंने समय मांगा है, ताकि वस्तुस्थिति से अवगत करा सकें.

Source : IANS

bhopal-news Honeytrap case
      
Advertisment