मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है.अधिकारी अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने शुक्रवार की रात संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 127 हो गई है.
स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनका बुखार भी उतर गया है, वे पूर्णत: स्वस्थ्य हैं, उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में रखा गया है, वे दो दिन और अस्पताल में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:कोविद-19 का पसरा खौफ, कोरोना के डर से पति-पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही
गोविल ने आगे बताया जब चिकित्सक संबंधित अधिकारी को घर जाने की सलाह देंगे उसके बाद ही वह घर आएंगे. वहीं, मुरैना के कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. ये लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. मुरैना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है. यह संख्या 127 के अलावा बताई जा रही है.
और पढ़ें:भारत में कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटे में सामने आए 478 केस, 2547 पर पहुंचा टोटल नंबर
भोपाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 9 हो गई
भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया के मुताबिक, राजधानी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 9 हो गई है. शुक्रवार को 90 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें एक पॉजिटिव व 89 निगेटिव हैं.