सीएम शिवराज सिंह (Photo Credit: ANI )
नई दिल्ली :
इन दिनों लव जिहाद की चर्चा देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है. लव जिहाद को लेकर यूपी में जहां योगी सरकार ने अध्यादेश लाया है. वहीं मध्य प्रदेश में भी इसे लेकर कानून लाने की बात शिवराज सरकार द्वारा की जा रही है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि वो मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद नहीं होने देंगे.
जन जाति गौरव दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि वो जन जाति गौरव को खत्म नहीं होने देंगे. वो मध्य प्रदेश की धरती पर किसी भी सूरत में लव जिहाद नहीं होने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने इसे लकर कानून लाने की बात भी कही.
उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण रोकने के लिए भी कानून बनाया जा रहा है. उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो गरीब और भोले-भाले आदिवासियों को बहलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करेंगे.
#WATCH | I will not allow 'Love-Jihad' on the soil of Madhya Pradesh at any cost: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/wjhe9bGv8r
— ANI (@ANI) November 25, 2020
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के ग्राम डगडौआ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सहित कई टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अब नाइट सफारी भी शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें:UP में मिनी लॉकडाउन की खबर VIRAL, गृह विभाग ने कही ये बात
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावा बफर में ट्रेकिंग और सैर-सपाटे की व्यस्था के साथ स्टे होम योजना सहित कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी जिससे पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ ही नेशनल पार्क से लगे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.