/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/01/minor-rape-52.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)
देश में अभी हाल ही में हुए हैदराबाद रेप केस के बाद से रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए लोगों का गुस्सा सभी ने देखा. लेकिन फिर भी देश में कहीं न कहीं से अक्सर रेप की हटनाएं सुनने में आ ही जाती हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के खरगौर का है जहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. यह घटना खरगौन के पास एक गांव से सामने आई है जहां एक 15 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. एएसपी खरगौन के मुताबिक, हमें जानकारी मिली कि एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है. हमने जांच की और पाया कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया.
यह भी पढ़ें- किसानों की सुविधा के लिए बीमा कंपनियों को टोल फ्री नंबर जारी करना होगा
एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) खरगोन एस कांकेन के मुताबिक, एक महिला पुलिस अधिकारी दुष्कर्म की घटना के संबंध में जांच के लिए गई थी, लड़की को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं आई. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Source : News State