पति ने पत्नी से मांगा तलाक, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

शख्स जहां भी जाता था उसकी पत्नी की वजह से लोग उसका मजाक उड़ाते थे

शख्स जहां भी जाता था उसकी पत्नी की वजह से लोग उसका मजाक उड़ाते थे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पति ने पत्नी से मांगा तलाक, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के भोपाल से चकित कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक मांगा है. वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. तलाक की वजह यह है कि उसकी पत्नी मोटी है. उसके मोटापे से पति बहुत परेशान चल रहा था. पति का आरोप है कि वह जहां भी जाता था लोग उसका मजाक उड़ाते थे और उसे ताने देते थे. बता दें कि दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी. शादी के समय पत्नी काफी पतली थी. कुछ वर्षों बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद उसका वजन काफी बढ़ने लगा. पति ने फैमिली कोर्ट को बताया कि जब उसकी पत्नी का वजन बढ़ने लगा तो उसे आगाह भी किया था. लेकिन उसकी पत्नी इन बातों को नजर अंदाज कर दिया. इसकी वजह से उसकी पत्नी का वजन अभी 102 किलो हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - जापान में जन्मा अनोखा बच्चा, वजन एक सेब से भी कम

बताया जाता है कि शख्स पेशे से प्रोफेसर हैं. उसने अभी तक उसके वजन कम करने के लिए 5 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुके हैं. शख्स का कहना है कि वह किसी भी तरह से अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं. इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है. पत्नी के भरण-पोषण के लिए एक मुश्त 25 लाख रुपये भी देने को तैयार हैं. बच्चे के पालन-पोषण के लिए भी अलग से पैसे देने को तैयार हैं. हालांकि शख्स की पत्नी का आरोप है कि उसका कॉलेज की लड़कियों से अफेयर चल रहा है. इसलिए वह तलाक देने पर आमादा हो गया है. वहीं काउंसलर का कहना है कि मोटापा की वजह से तलाक नहीं मिल सकता है. बहरहाल मामला कोर्ट में चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh bhopal Divorce weight loss Weight Gain Family Court wife husband
      
Advertisment