Advertisment

मानव तस्करी की शिकार महिलाओं और बच्चों की संख्या बढ़ी, मप्र में गिरोह का पर्दाफाश

मंडला पुलिस ने मानव तस्करी का भंडाफोड़ कर गिरोह की एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मानव तस्करी की शिकार महिलाओं और बच्चों की संख्या बढ़ी, मप्र में गिरोह का पर्दाफाश

मानव तस्‍करी

Advertisment

मंडला पुलिस ने मानव तस्करी का भंडाफोड़ कर गिरोह की एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मंडला की महाराजपुर पुलिस ने सभी आरोपीगणों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है. एसपी के मुताबिक गिरोह का मुख्य आरोपी आशीष चौबे खुजराहो निवासी है, जबकि इसके 2 सहयोगी हेमराज पटेल, तथा हरिशंकर कुशवाह छतरपुर निवासी है जो मंडला की लड़कियों को शादी का झांसा देकर ले जाते थे और उसे बेच देते थे .

यह भी पढ़ेंः अनुभव व काबिलियत के बावजूद कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बन पाए कुछ विधायक

पुलिस ने इन आरोपियों से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को मुक्‍त कराया है और पुलिस के पास सूचना है कि आरोपियों ने जिले की 2 ओर लड़कियों का अपहरण किया है . एसपी ने बताया कि जिलें के ग्राम पदमी निवासी सेवादास बैरागी की शिकायत पर पड़ताल के बाद उक्त गिरोह का पर्दाफाश हुआ है . आशंका है कि आरोपियों ने जिले की कई और भी लड़कियों का अपहरण किया है यही कारण है कि महिला सहित गिरोह के सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है .

मानव तस्करी की शिकार महिलाओं और बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी

बता दें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 से 2016 के दौरान मानव तस्करी की शिकार महिलाओं और बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड से कांप रहा MP, इस दिन से मिल सकती है शीतलहर से राहत

मेनका ने सदन को बताया कि एनसीआरबी की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक साल 2014 से 2016 में कुल 22,167 बच्चे मानव तस्करी का शिकार हुए. उन्होंने बताया कि 2014 में 5,985 और 2015 में 7,148 बच्चे मानव तस्करी का शिकार हुए और 2016 में यह आंकड़ा 9,034 तक पहुंच गया.साल 2014 से 2016 के दौरान 13,834 महिलाएं मानव तस्करी का शिकार हुईं. उन्होंने कहा कि 2014 में 3843 और 2015 में 4752 महिलाएं मानव तस्करी का शिकार हुईं और 2016 में यह संख्या बढ़कर 5239 हो गई.

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश को लेकर यूपी के गाजीपुर में PM मोदी की टिप्‍पणी पर बरसे कमलनाथ

मेनका ने कहा कि भारतीय संविधान की 7वीं अनुसूची के तहत ‘पुलिस’ और ‘सार्वजनिक व्यवस्था’ राज्य के विषय हैं. लिहाजा, अवैध मानव व्यापार के अपराध की रोकथाम करने का मूल दायित्व राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों का है. इससे पहले अगस्त माह में उच्चतम न्यायालय ने दो सर्वेक्षणों में बाल देखभाल संस्थाओं में रह रहे बच्चों की संख्या में तकरीबन दो लाख के अंतर संबंधी अनियमितता पर हैरानी जताई थी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के 2016-17 के सर्वेक्षण में बाल देखभाल संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की संख्या क़रीब 4.73 लाख थी जबकि इस साल मार्च में पेश सरकारी आंकड़ों में संख्या 2.61 लाख बताई गई है.

Source : News Nation Bureau

NCRB expose the gang in MP Human Trafficking women and children Menka Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment