मानसून का कहर: देशभर में बाढ़, बारिश और भूस्खलन से तबाही, पहाड़ से मैदान तक जनजीवन प्रभावित, 100 से अधिक मौत
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' री-लॉन्च नहीं करना चाहती थीं एकता कपूर, लंबे-चौड़े पोस्ट में बताई वजह
भारत में प्रीमियम बाइकों की बाजार हिस्सेदारी 6 वर्षों में 5 प्रतिशत बढ़ी
YRKKH: अभीरा के सामने खुलेगा मायरा का सच, इस शख्स की एंट्री से आएगा ट्विस्ट
निमिषा प्रिया को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, भारत सरकार से राजनीतिक हस्तक्षेप की अपील
जैसलमेर में दो गुटों के बीच बवाल, पुलिस पर हुआ पथराव
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को उनकी हैसियत बताई गई: बृजभूषण शरण सिंह
इस एक्ट्रेस ने लगाए थे एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट-गाली गलौज के आरोप, बताया- 'मैं किस तरह से उस दौर से निकल पाई हूं',
नेचुरल सुंदर नहीं थीं प्रियंका चोपड़ा, इस फिल्म के लिए करवानी पड़ी थी नाक की सर्जरी, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

मध्य प्रदेश में मतदान से पहले मिला धनकुबेर! भोपाल में नोटों का पहाड़ देख चकराई पुलिस

Cash Recovered In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिला नोटों का अंबार, मनी एक्सचेंजर के घर से मिली नोटों की गड्डियां

Cash Recovered In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिला नोटों का अंबार, मनी एक्सचेंजर के घर से मिली नोटों की गड्डियां

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Cash Found In Bhopal Madhya Pradesh

Cash Found In Bhopal Madhya Pradesh ( Photo Credit : Twitter )

Cash Recovered In Bhopal: झारखंड में मंत्री के पीएम के नौकर के यहां से मिले 35 करोड़ रुपए नकद का मामला अभी थमा ही नहीं था कि मध्य प्रदेश में भी एक और धनकुबेर मिला है. प्रदेश की राजाधानी भोपाल से शुक्रवार सुबह चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर पुलिस की छापेमारी में एक घर से करोड़ों रुपए की बरामदी हुई है. नोटों का पहाड़ देखकर खुद पुलिस ही चकरा गई. दरअसल मध्य प्रदेश की कई लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है. इस वोटिंग से पहले राजधानी से बड़ी मात्रा में नकद पाए जाने से सनसनी फैल गई है. 

Advertisment

कहां मिला बड़ी मात्रा में कैश
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित पंत नगर में बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. ये नकदी कैलाश खत्री नाम के शख्स के घर से बरामद की गई है. नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस की आंखें भी खुली की खुली रह गईं. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स मनी एक्सचेंजर के कारोबार से जुड़ा है. उसका दावा है कि ये नकद भी इसी सिलसिले में उसके पास है. हालांकि पुलिस उसके बयान के बाद मामले की जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें - MP: भोपाल के अवैध बालिका गृह से गायब हुईं 26 लड़कियां, शिवराज सिंह ने की ये मांग

छापेमारी अब भी जारी
एमपी पुलिस के मुताबिक इस मामले से जुड़े तारों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी सिलसिले में फिलहाल कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है. इसका चुनाव से तो कोई कनेक्शन नहीं है इसको लेकर भी जांच की जा रही है. 

बरामद नोट 5,10 और 20 रुपए के
भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में मिले कैश की बात करें तो पुलिस के मुताबिक इसमें 5,10 और 20 रुपए मूल्य के नोट बरामद किए गए हैं. डीसीपी भोपाल जोन-1 प्रियंका शुक्ला के मुताबिक 38 वर्षीय कैलाश खत्री के घर से ये कैश बरामद कर लिया गया है. कैलाश 5,10 और 20 रुपए मूल्य के खराब या कटे-फटे नोटों के बदले कमीशन लेकर नए नोट देता था. पुलिस ने नए और पुराने दोनों नोटों की गड्डियां कब्जे में ले ली हैं. फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है. 

कोई दस्तावेज नहीं
पुलिस ने ये भी बताया कि इस शख्स के पास ऐसा कोई डॉक्यूमेंट या प्रमाण नहीं मिला है जिससे ये कहा जा सके कि कैलाश खत्री करेंसी एक्सचेंज कर सकता है. आयकर विभाग को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. इनकम टैक्स विभाग 10 लाख से ज्यादा की नकदी मिलने पर इस मामले को खुद ही संज्ञान में ले लेता है. 

Source : News Nation Bureau

Cash in bhopal police raid in bhopal cash recovered money exchanger
      
Advertisment