logo-image

Madhya Pradesh हनी ट्रैप: कांग्रेस नेता ने दिया विवादित बयान, RSS पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा है कि यही कारण है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते.

Updated on: 27 Sep 2019, 01:05 PM

New Delhi:

मध्य प्रदेश में हनीट्रैप में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आने की बात पर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यही कारण है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते. हनीट्रैप मामले में मानक ने कहा है कि एसआईटी अपना काम कर रही है. इस काम की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान के समय से शुरू हुई थी. अब इस प्रकार के काम अन्य 5-6 राज्यों में फैल गए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी के कई नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बिहारवासी सावधान : मौसम विभाग ने जारी की मूसलाधार बारिश की आशंका, जारी हुआ अलर्ट

यह भी पढ़ें-


अग्रवाल ने कहा है कि हनीट्रैप के चक्करों में पड़ते हैं आरएसएस के लोग, ये एक सबसे बड़ा कारण है कि वो शादी नहीं करते. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि आरएसएस के लोगों को शादी कर लेनी चाहिए. साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी शादी कर लेनी चाहिए.