/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/26/735188560-collegestudents-6-83.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षण सत्र 2019-20 के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी ऑनलाइन परीक्षा आवेदनपत्र भरने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है. मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्व में यह तिथि 31 दिसंबर, 2019 थी, जिसे कुछ विद्यार्थियों द्वारा मंडल को दिए गए आवेदनों के आधार पर यह तारीख बढ़ाई गई है. ये विद्यार्थी निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा नहीं कर सके थे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : छात्र ने छात्रा पर किया चाकू से हमला, फिर कॉलेज की छत से लगा दी छलांग
मंडल की ओर से बताया गया है कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा, 2020 के जिन नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों ने परीक्षा आवेदनपत्र ऑनलाइन भर दिया, मगर परीक्षा शुल्क नहीं भर पाए, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलंब शुल्क 5000 रुपये जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
इसी तरह ऐसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने परीक्षा आवेदनपत्र नहीं भरा है, लेकिन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे स्वाध्यायी छात्र के तौर पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन, निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क 7500 रुपये जमा कर 10 फरवरी तक परीक्षा आवेदन भर सकते हैं.
Source : News State