Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी का पुतला जलाने पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने दिया आदेश; बताया ये कारण

Sonam Raghuvanshi: इंदौर में दशहरे पर रावण के साथ-साथ सोनम रघुवंशी सहित अन्य 10 महिलाओं के पुतले जलाने की प्लानिंग थी. लेकिन इस पर भी अब रोक लगा दी गई है.

Sonam Raghuvanshi: इंदौर में दशहरे पर रावण के साथ-साथ सोनम रघुवंशी सहित अन्य 10 महिलाओं के पुतले जलाने की प्लानिंग थी. लेकिन इस पर भी अब रोक लगा दी गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Court File Pic

File Image (Freepik)

Sonam Raghuvanshi: इंदौर में दशहरे पर सोनम रघुवंशी का पुतला जलाने की प्लानिंग थी, जिस पर अब रोक लगा दी गई है. हाईकोर्ट ने ये प्रतिबंध लगाया है. पौरुष संस्था की योजना था कि वे सोनम सहित 10 अन्य महिलाओं के पुतले भी दशहरे पर रावण के साथ जलाएंगे. 

Advertisment

सोनम की मां ने फाइल की पिटिशन

सोनम का पुतला जलाने की योजना के खिलाफ सोनम की मां ने हाईकोर्ट में पिटिशन फाइल की थी. हाईकोर्ट ने मां संगीता रघुवंशी की याचिका की सुनवाई की और कहा कि सोनम का पुतला जलाना, उसके और उसके परिवार के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा. कोर्ट ने साफ कह दिया है कि इस तरह की हरकत की अनुमति लोकतांत्रिक व्यवस्था में नहीं दी जा सकती है. 

सोनम रघुवंशी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: पुलिस की इस ट्रिक के कारण सोनम ने उगला सच, राज का नाम लेकर अधिकारियों ने चली चाल

सोनम की मां संगीता ने अपनी याचिका में कहा था कि भले ही सोनम के खिलाफ केस चल रहा है लेकिन अब तक वह दोषी नहीं साबित हुई है. 

सोनम रघुवंशी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: राजा के मर्डर के लिए राज को इस तरह से उकसाती थी सोनम रघुवंशी, प्रेमी ने खोल दिए सारे राज

सोनम रघुवंशी सबसे फेमस

बता दें, कुल 11 महिलाओं के चेहरे का पुतला जलाने की योजना थी, जिसमें सबसे प्रमुख चेहरा सोनम रघुवंशी का था. सोनम का नाम चर्चा में तब आया, जब उसके पति राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या हो गई थी. आरोप है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई है. 

सोनम रघुवंशी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- न रात भर खाया न कुछ बोला, सिर्फ एक ही चीज बोलती रही सोनम रघुवंशी; फ्लाइट से इतने बजे जाएगी कोलकाता

इन महिलाओं का भी पुतला जलाना चाह रहे थे

  1. फिरोजाबाद की शशि, प्रेमी के साथ मिलकर पति को ऑनलाइन जहर मंगाकर खिलाया और मार डाला.
  2. मेरठ की रविता, सांप से डसवाकर पति की हत्या कर दी.
  3. मेरठ की मुस्कान, प्रेमी के साथ मिलकर पति के 35 टुकड़े किए और नीले ड्रम में डालकर सीमेंट में दबा दिया.
  4. राजस्थान की हर्षा, पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप.
  5. बेंगलुरु की सूचना सेठ, बेटे की हत्या का आरोप.
  6. जौनपुर की निकिता, पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप.
  7. देवास की हंसा, पति को एसिड से जलाने आरोप.
  8. औरैया की प्रियंका, प्रेमी के साथ-साथ अपने चार बच्चों को नदी में डुबोने का आरोप है.

सोनम रघुवंशी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Indore Couple: सोनम से पांच साल छोटा है राज कुशवाहा, ऐसे एक-दूसरे से दोनों को प्यार हुआ; जानें दोनों की पूरी कहानी

Indore Sonam Raghuvanshi
Advertisment