logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

भारी बारिश से भोपाल में रोड पर दो फुट पानी भरा, 37 जिलों में हाई अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को दिनभर बारिश हुई. बारिश के चलते सभा जलाशयों के साथ ही सड़क भी लबालब हो गई.

Updated on: 25 Aug 2019, 10:55 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को दिनभर बारिश हुई. बारिश के चलते सभा जलाशयों के साथ ही सड़क भी लबालब हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भापल में एक ही दिन में 42 मिलीमीटर बारिश हुई. शुक्रवार को शुरू हुई बारिश शनिवार की शाम तक होती रही.

यह भी पढ़ें- वाराणसी पुलिस ने बच्चों से साफ कराया सिल्ट, VIDEO हुआ वायरल

लगारात हुई बारिश से भोपाल में पारा 4 डिग्री तक गिर गया. तेज बारिश से भोपाल के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी रही. भोपाल में 5 नंबर स्टॉप चौराहे पर जलजमाव के कारण 2 फीट तक पानी भर गया. जिसके कारण वाहनों की आवाजही में दिक्कत आई.

यह भी पढ़ें- 'UP Police में हूं, 25 लाख रुपये और एक चार पहिया दहेज में तो बनता ही है'

तेज बारिश के कारण भोपाल के बड़ा तालाब में इतना पानी आ गया कि उसे कलियासोत डैम में छोड़ना पड़ा. कलियासोत में भी पानी क्षमता तक भरने के कारण डैम के 2 गेट खोलने पड़े. साल भर एक सूखे नाले की शक्ल ले चुके कलिया सोत नदी को उफान मारता देख भोपाल वासी नदी के किनारे जमा हो गए.

37 जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के 37 जिलों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले 24 घंटों में होशंगाबाद, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, दतिया, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिंगरौली, भोपाल, रायसेन, उज्जैन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, देवास, आगर, इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, सागर और गुना में भारी बारिश हो सकती है.