logo-image

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बरसात का अलर्ट जारी

करीब 16 जिलों में 64 मिलीमीटर या ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है.

Updated on: 28 Jun 2019, 09:46 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के निमांड-मालवा अंचल सहित अन्य हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिला कलेक्टर तक अलर्ट भेजा गया है. करीब 16 जिलों में 64 मिलीमीटर या ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- 4 साल पहले लापता हुआ युवक मिला पाकिस्तान की जेल में, ऐसे चला पता

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, जबलपुर, नीमच, रतलाम, सागर, सिवनी, उज्जैन और विदिशा जिले में भारी बारिश के आसार हैं. जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में लगाए जाएंगे 2 लाख सोलर पंप, सीएम कमलनाथ ने दिए आदेश

गुरुवार को भी राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे. बीते 48 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया था कि अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल बरस सकते हैं.

यह वीडियो देखें-