प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल में गुजरात के दो युवकों को 16 लाक रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि इनका सम्बंध हवाला कारोबार से है. फिलहाल इनकम टैक्स के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, वैध होगी गांजे की खेती, बीजेपी ने जताया ऐतराज़
हनुमानगंज थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार को दो युवकों के पास बड़ी मात्रा में रकम होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो दोनों युवकों धर्मेंद्र सिंह चौहान और धवल कुमार परमार को 16 लाख 89 हजार 500 रुपये की नगदी के साथ हिरासत में लिया गया. यह रकम काले रंग के बैग में थी.
मुंबई जा रहे थे दोनों युवक
उन्होंने कहा कि दोनों ही युवक गुजरात के निवासी हैं. पुलिस को पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया है कि वे भोपाल के व्यापारियों से रकम इकट्ठा कर मुंबई ले जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. आयकर विभाग के कर्मचारी युवकों के पास से मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us