logo-image

MP Bypolls: उपचुनाव से पहले जानें हाटपिपल्या सीट के बारे में

इस उपचुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जमकर चुनावी जन-सभाएं कर रही हैं. एमपी में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों के लिए ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है. वहीं उपचुनाव से पहले हम बात करेंगे हाटपिपल्या विधानसभ

Updated on: 20 Oct 2020, 04:53 PM

हाटपिपल्या :

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी वार शुरू हो गया है. इस उपचुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जमकर चुनावी जन-सभाएं कर रही हैं. एमपी में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों के लिए ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है. वहीं उपचुनाव से पहले हम बात करेंगे हाटपिपल्या विधानसभा सीट के बारे में.

और पढ़ें: एमपी उपचुनाव: अनूपपुर सीट से आखिर इस बार कौन मारेगा बाजी, जानें यहां सबकुछ

हाटपिपलिया विधानसभा सीट मध्य प्रदेशके देवास जिले में आती है. साल 2018 में हाटपिपलिया में कुल 52% वोट पड़े थे. 2018 में कांग्रेस से मनोज चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दीपक जोशी को हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं महेंद्र सोलंकी, जो बीजेपी से हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रहलाद सिंह टिपानिया को 372249 वोटों से हराया था.

हाटपिपलिया विधानसभा चुनाव से अबतक चुने गए विधायक

  • 2018- मनोज चौधरी (कांग्रेस)
  • 2013- दीपक कैलाश जोशी (बीजेपी)
  • 2008- दीपक कैलाश जोशी (बीजेपी)
  • 1998- लीलाराम भोजवानी( बीजेपी)  
  • 1993- उदय मुदलीर (कांग्रेस)
  • 1990- लीलाराम भोजवानी (बीजेपी)